"This whole universe and world is spiritual or physical"
"यह सम्पूर्ण जगत अथ्वा सृष्टि आध्यात्मिक है या भौतिक"
चर्चा का विषय यह है की अगर इस्वर अथवा परमात्मा पर विश्वास रखने वाले लोगे से पूछा जाये तो उनका कहना है की यह सम्पूर्ण जगत आध्यात्मिक है और अगर आधुनिक विज्ञानं से पूछा जाये तो उनका कहना है के यह जगत आध्यात्मिक नहीं भौतिक है।
अतः यह सम्पूर्ण जगत आध्यात्मिक है या भौतिक?
यहाँ प्रश्न यह आता है की आध्यात्मिक क्या है?और भौतिक क्या है?
सब से पहले हम बात करते है भौतिक की, जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे जिसे हम छू सके महसूस हर सके ये भौतिक के अंतर्गत आती है,और अध्यात्म ये कहता ये सम्पूर्ण जगत (ब्रह्मांड)एक अलौकिक शक्ति से चलाया जाता है,चाहे वो भौतिक शरीर हो या न हो।
अतः सम्पूर्ण जगत में बानी हर एक भौतिक शरीर एक चैतन्य शक्ति द्वारा चलाई जाती है अतः उनमे खुद एक चेतना काम करती है जिससे उनमे भौतिक क्रियाये देखी जा सकती है।जैसे हमारा शरीर, अब हमारा शरीर आध्यात्मिक है या भौतकी? जो इस जगत में क्रियाये कर रहा है वो भौतिक है किन्तु जो क्रियाये करा रहा है वो एक चेतना है, कोई भी क्रिया करने के पीछे चेतना का काम है। और चेतना तो भौतिक के अंतर्गत आती ही नहीं।
ये सम्पूर्ण जगत और ब्रह्माण्ड एक चैतन्य शक्ति द्वारा चलाई जाती है वो शक्ति ही हर क्रिया का निर्धारण करती है।
किसी व्यक्ति के लिए :-हमारे आत्मा और प्राण की भाषा और कार्य चेतना है जो यह दर्शाती है की हम जीवित है।चेतना का काम ही है आत्मा की आवाज बनना और भौतिक सृष्टि में रहना सीखना अथवा शरीर से कार्य करवाना।
हमारा प्राण स्थिर एक ज्योति की तरह है और चेतना उसकी रोशनी की तरह है जो जयति से निकलती है अतः प्राण होना या न होना उसकी चैतन्य अवस्था पर निर्भर करता है।
इसी प्रकार इस सृष्टि में हर शरीर चाहे वो जीव हो या निर्जीव वह एक चेतना के माध्यम से काम करती है,जो शरीर को क्रिया करने को प्रेरित करती है। तो इस जगत को न तो पूर्णरूप से भौतिक कहा जा सकता न ही आध्यात्मिक यह सृष्टि तो दोनों के मेल से हे चल रही है,दोनों एक दूसरे की बिना अधूरे है।
"अतः ये सृष्टि भौतिक तो है किन्तु आध्यात्मिक भी है जिसे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में क्रिया देखीं जा सकती है"।
"This whole universe and world is spiritual or physical"
The subject of discussion is that if people who believe in God are asked, then they say that this whole world or universe is spiritual and if asked by modern science, they says that this universe or world is not spiritual but physical.
So,
The whole universe or world spiritual or physical?
The question here is what is spiritual and what is physical?
Therefore, every physical body created in the whole universe or world is run by a conscious force, so a consciousness works in them, so that physical actions can be seen in them. As our body is physical or spiritual?
which acts in this world It is physical, but the actions who is doing is a consciousness, behind doing any action is the work of consciousness. And consciousness does not belong to the physical.
Therefore, this whole world and the universe is run by a conscious force, that power determines every action.
For a person: - The language and work of our soul and work of soul is consciousness which shows that we are alive. The only thing to be aware of is to become the voice of the soul and learn to live in the material creation or to work with the body.
Therefore, this whole world and the universe is run by a conscious force, that power determines every action.
For a person: - The language and work of our soul and soul is consciousness which shows that we are alive.
The task of consciousness is to become the voice of the soul and to learn to live in the physical creation or to work with the body .
Our soul is like a flame and consciousness is like its light which emanates from flame,
so whether or not life is dependent on its conscious state.
Similarly, every body in this universe, whether it is an organism or a lifeless one, works through a consciousness, which motivates the body to act. So this world can neither be called purely physical nor spiritual. This creation is going on with the combination of both, both are incomplete without each other.
"Therefore, this creation is physical but also spiritual which can be seen in the whole universe".
Comments
Post a Comment