"Spirituality and religion"
"अध्यात्म और धर्म"

अध्यात्म :- अध्यात्म एक जरिया है अपने आत्मा, चेतना को समझने का,अपने भीतर दैविक शक्तियों को जगाने का, अध्यात्म एक साधना है, और मनुष्य साधक है, अध्यात्म एक मार्ग है जिससे ब्रह्मांडीय शक्तयो को पहचाना जा सकता है, उन शक्तयो को पाकर अपनी चेतना को जागृत कर जन कल्याण के लिए काम करना ही अध्यात्म है,अध्यात्म प्राणियों में सदभावना का भाव एवं समस्त जन-जाति की रक्षा सिखाता है,अध्यात्म इन्द्रयों को जागृत करने का माध्यम है अलौकिक शक्तयो के पाने का मार्ग है, और ईस्वरीय रचना को समझने का मार्ग है एक मार्ग जो सत्य बताता है।
धर्म :-धर्म कुछ और नहीं बल्कि धर्म तो एक मार्ग ही है, जो मार्ग व्यक्ति को आध्यात्मिक बनाता है, हर धर्म का उद्देश्य ही होता है जन कल्याण और समस्त जन जातियों की रक्षा करना । धर्म का उद्देश्य ही होना चाहिए व्यक्ति को आध्यात्मि बनाना । अतः वह धर्म नहीं है जो व्यक्ति को को आध्यात्मिक न बनाये।
किसी भी व्यक्ति को वो मार्ग अथवा वह धर्म नहीं अपनाना चाहिए जो की उस व्यक्ति को आध्यात्मिक न बनाये। और धर्म के नाम पे लड़ना तो
सही है ही नहीं क्यू की धर्म का उद्देश्य ही है आध्यात्मिक बनाना और आध्यात्मिक व्यक्ति धर्म के नाम पे लड़ता नहीं है।
{विषय वस्तु पूर्ण नहीं है, मात्र छोटा सा सारांश है}
"Spirituality and religion"
I am trying to understand spirituality and religion in simple language, what is spirituality and religion, what is their purpose? Why were these made? And what do they need for us and why? We will consider all these questions.

Religion: - Religion is nothing else but religion is a path, the path that makes a person spiritual, the aim of every religion is to save lives and protect all life castes. The purpose of religion should be to make a person spiritual. Therefore, it is not religion that does not make a person spiritual.
No person should take the path or religion that does not make that person spiritual. And fighting in the name of religion
It is not right, because the purpose of religion is to make spiritual and spiritual person does not fight in the name of religion.
{Content not complete, quantity is small summary}
Kuch smjh mein aaya😇😇😇
ReplyDeleteHm
DeleteThank u 😊
ReplyDeleteThank you plz share so that people can get these things easily 😊😊
ReplyDeleteAcha h
ReplyDelete